मुंगेर, अगस्त 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अगले माह पर्व-त्योहारों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर में विभिन्न तिथियों में मालदा से चलेगी। रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को साप्ताहिक चलाएगी। ट्रेनों का परिचालन को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। ताकि पूजा के घर आने और काम पर फिर से लौटने के लिए यात्री अभी से ही अपने अपने टिकट का कन्फर्मेशन करा सके। इन विशेष साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेनों में मालदा दिग्घा, मालदा आनंदविहार, मालदा उद्यना और मालदा चर्लापल्ली के लिए परिचालन होना है। इन ट्रेनों का रैक मालदा लाने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं बहुत जल्द आरक्षण टिकट को लेकर ऑनलाइन सुविधा भी जारी की ...