उरई, नवम्बर 17 -- कालपी। संवाददाता कालपी विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षित मार्गो के नए निर्माण करने के लिए शासन के द्वारा 2 करोड़ की लागत से सड़क को मंजूरी दी गई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने अवगत कराया है महेवा ब्लॉक में बसंतताल इमलिया खुर्द वाया भूटन का डेरा संपर्क मार्ग लंबे अरसे से उपेक्षित पड़ा हुआ था। सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया। शासन के द्वारा उक्त 2.70 किलोमीटर लंबाई की सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग खंड 3 के द्वारा किया जाएगा। कार्यवाही संस्था लोक निर्माण विभाग के द्वारा एक करोड़ 98 लाख 48 हजार की लागत से सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विधायक के अनुसार कालप...