भभुआ, जुलाई 21 -- अधौरा प्रखंड के तेल्हाड़ कुंड के पास गुफा में विराजमान हैं विकटनाथ बाबा टॉर्च की रोशन में गुफा गए भक्तजन, बैठ व लेटकर पहुंचे शिवलिंग के पास (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। कैमूर की दुर्गम पहाड़ी की 1200 फुट घाटी उतरकर शिव भक्त सावन की दूसरी सोमवारी को विकटनाथ बाबा के शिवलिंग पर जिलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। यह शिवलिंग अंधेरी गुफा के अंदर है। वहां तक पहुंचने के लिए लोगों को टॉर्च का सहारा लेना पड़ता है। भक्तजन कभी बैठ तो कभी घुटनों के बल और कभी कुहनी के बल रेंगकर पहुंचते हैं। इस दौरान कंकड़ से उनके हाथ-पैर छिल जाते हैं। सोमवार को भभुआ, भगवानपुर और जिले के अन्य प्रखंड के शिवभक्त बाबा विकट नाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे। बाबा की पूजा कर गुफा से बाहर निकले शिवभक्त प्रमोद, दिलीप, हनुमान, सोनू, बिट्टू आदि ने बताया...