रांची, मई 19 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों, पहाड़ी क्षेत्रों, जहां अच्छी सड़कें नहीं हैं, वहां के मरीजों को भी अब एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे मरीजों के लिए जल्द ही बाईक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी। मरीजों की परेशानियों को देखते हुए फिलहाल प्रथम चरण में 300 बाईक एंबुलेंस खरीदी जा रही है। जिससे दुर्गम गांवों एवं पहाड़ी इलाकों तक भी स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से पहुंच सकेंगी। बाईक एंबुलेंस का एक डेमो वर्जन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री आवास पर पहुंच गया है। इस बाईक एंबुलेंस को पल्सर बाईक में बनाया गया है। बाईक के बगल में एक बॉक्स बनाया गया है, जिसमें मरीज को लिटाने के लिए एक बेड लगा है। साथ ही मरीज को धूप-बारिश से...