देहरादून, नवम्बर 29 -- देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आदर्श अध्ययन केंद्र की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विवि के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहानी ने कहा कि प्रदेश के सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा को अधिक सुलभ बनाना होगा। इसके लिए विवि की ओर से संबद्ध संस्थानों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया, जरूरतमंद छात्रों की फीस सहायता के लिए भी विवि की ओर से से प्रयास किए जा रहे हैं। कहा, विवि का मुख्य उद्देश्य मानव संसाधन का विकास करना और उनकी प्रगति के लिए उत्तरदायी होना हैं। इसके अलावा समाज को शिक्षित करने के साथ-साथ रोजगार व स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करना हैं। कार्यक्रम में विवि परिसर के प्रभारी निदेशक डॉ. सुभाष रमोला, क्षेत्रीय निदेशक डा.. संदीप नेगी, गोविंद रावत अदि मौजूद...