मिर्जापुर, अगस्त 8 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में आई गंगा का बाढ़ तो हटने लगी हैं पर दुश्वारियां बढ़ने लगीं हैं। चुनार तहसील के सीखड़ विकास खंड के लरछूट, मगरहा, बटौवा, गौरैया, घमही, रामगढ़, खानपुर सोनवर्षा पसियाही, धन्नुपुर, धनैता, मझरा, प्रेमापुर, छितकपुर, हासीपुर, पचराव, पुरनपट्टी, मेड़िया, ईश्वरपट्टी, मोइनुद्दीनपुर, कठेरवा, सीखड़, बगहा, खैरा, पाहो मुकुंदपुर, कालुपुर, बसारतपुर सहित लगभग 32 गांवों के अलावा चुनार नगर सहित नरायनपुर विकास खंड के करीब 36 गांव के किसानों कि फसल बाढ़ में पूरी तरह डूब रहे। कई गांव घिरे हैं। बाढ़ के पानी से घर भी डूब गए थे। जहां से गंगा का पानी तो हट रहा है पर वहां पर फसलों के सड़ने से आ रही दुर्गंध से घरों में रहना मुश्किल हो गया है। अभी तक स्वास्थ विभाग कि टीम गांवों में नहीं पहुंची। न ही कोई दवा आदि...