गोरखपुर, फरवरी 7 -- ककरही, हिन्दुस्तान संवाद। नगर निगम की ओर से अनुबंधित फर्म राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के नियमों के विरुद्ध ग्रामसभा डेहरीभार में जल स्त्रोत तरैना नाला के किनारे नवंबर माह से हर दिन करीब 200 टन के कचरा डम्प कर रही है। फर्म ने नियमानुसार अब तक यहां फ्रेश वेस्ट बायो ट्रामल प्लांट स्थापित नहीं किया है। कचरे से उठती बदबू से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को ट्रकों को वापस लौटा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को वापस लौटाया। दुर्गंध और मक्खियों से परेशान ग्रामीण गुरुवार को बड़ी संख्या में बरहजपार माफी के ग्राम प्रधान भवानी चरन निषाद और भरसी बुजुर्ग के प्रधान राम मिलन विश्वकर्मा की अगुवाई में प्लांट के पास पहुंचे और नगर निगम के कचरा लदे बड़े ट्रकों को रोक लिया। मौके पर कॉल कर डायल 112 की पुलिस को भी बुला लिया। ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.