बलिया, अक्टूबर 13 -- हल्दी। स्थानीय मालदह टोला निवासियों को पिछले कुछ दिनों से दुर्गंध के कारण घर में रहना, खाना पीना मुश्किल हो गया है। यहा के निवासियों ने बताया कि गांव के लोग मृत जानवरों को गोहिया के पानी में फेंक देते है। इसके कारण आ रही बदबू से वह तंग हो गए हैं। मोहल्ला वासियों ने प्रधान और थानाध्यक्ष हल्दी से मरे हुए जानवरों को अन्यत्र फेकने या जमीन में गाड़ देने का निर्देश दिए जाने की मांग की। लेकिन किसी द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं किया गया। शनिवार की शाम को मुहल्ले के युवकों ने एक बोर्ड लगाकर कोई भी मरा हुआ जानवर नहीं फेंकेगा का बोर्ड लगा दिए। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा बोर्ड लगाने से यह कह कर रोक दिया कि उपजिलाधिकारी बलिया के परमिशन लेने के बाद ही बोर्ड लग सकता है। मोहल्ला निवासी तारकेश्वर बारी, नन्हक तुरहा,धन जी चौरसिया,अवधेश खर...