गौरीगंज, जून 12 -- अमेठी। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में जिले के परिषदीय स्कूलों में व्यापक स्तर पर निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू कराये जा रहे हैं। जिले के 23 परिषदीय स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष बनाए जाएंगे, जिससे कक्षाओं की भीड़भाड़ कम होगी और शिक्षण व्यवस्था अधिक सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी। जिला समन्वयक निर्माण आकाश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच स्कूलों के पुराने और जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इन भवनों को सुरक्षा मानकों के अनुरूप मजबूत और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, जिले के 26 स्कूलों में बृहद मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इन मरम्मत कार्यों में छत की लीकेज, फर्श मरम्मत, रंग-रोगन, दरवाजे-खिड़कियों क...