नई दिल्ली, फरवरी 21 -- देश भर के अलग-अलग राज्यों में मौसम की तस्वीर तेजी से बदल रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी के पहले दो हफ्तों में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, देश के मैदानी और मध्य भागों में शुष्क मौसम बना रहा। अलग-अलग राज्यों के अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखी गई है। ऐसे में मार्च में ही गर्मी के आसार दिखाई देने लगेंगे।उत्तर भारत में ठंड का असर कम पिछले सप्ताह उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई, लेकिन तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 14 फरवरी को शीतलहर जैसी स्थितियां बनीं। पंजाब के आदमपुर में 14 फरवरी को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबक...