उरई, दिसम्बर 10 -- उरई। नियमों को ताक पर रखकर चल रहे स्कूली वाहनों की अब खैर नहीं होगी। जल्द ही विभाग इन पर अभियान चलाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में लगे वाहनों के स्वामियों के साथ विद्यालय संचालकों, प्रबंधकों, प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन वाहनों के फिटनेस, बीमा, प्रदूषण, परमिट की वैधता समाप्त हो गई है उनको दुरुस्त करा लें तथा वाहनों को मानक के अनुरुप कराकर फिटनेस की जाँच के लिए एआरटीओ कार्यालय में प्रस्तुत कर फिटनेस प्राप्त कर लें एवं पंजीयन में जो सीटिंग क्षमता निर्धारित है उससे ज्यादा छात्र छात्राएं न बैठाए। साथ ही कोहरे को देखते हुए अपने वाहन पर मानक के अनुरुप रेट्रो रिफ्लेक्टिप टेप अवश्य लगाएं जिससे किसी भी अप्रिय दुघर्टना से बचा जा सके। एआरटीओ प्रशासन सुरेश कुमार वर्मा न...