लखनऊ, अप्रैल 15 -- दिल्ली परिवार संग लखनऊ रहने के लिए आई महिला से ई-रिक्शा ड्राइवर ने दुराचार का प्रयास किया। विफल होने पर महिला के कपड़े फाड़ते हुए असलहा दिखा कर धमकाया। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। एक साल पहले आई लखनऊ दिल्ली निवासी महिला के पति ने चिनहट में नया मकान बनवाया था। अप्रैल 2024 में परिवार संग महिला नए मकान में शिफ्ट हुई। इस दौरान ही सामान मंगाने के सिलसिले में ई-रिक्शा ड्राइवर रवि से पहचान हुई। पीड़िता ने रवि का नम्बर लिया था। बाहर आने-जाने के लिए अक्सर रवि को बुलाती थी। जिसके चलते भरोसा हो गया था। पीड़िता के मुताबिक पांच मार्च को काम के सिलसिले रवि को फोन कर बुलाया था। एक जगह महिला ने सिगरेट पीने के लिए ई-रिक्शा रुकवाया। इस बीच रवि कुछ देर में आने की बात कह कर चला गया...