कौशाम्बी, जनवरी 16 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी इलाके के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ गुरुवार की शाम पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। करारी क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह घर पर अकेली थी। परिवार के बाकी सदस्य कहीं बाहर गए थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला राजू पुत्र रामलौटन बदनीयत होकर घर में घुस आया। आरोपी ने दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर लात-घुसों से पिटाई की। शोरगुल पर पड़ोसी पहुंचे तो धमकी देते हुए भाग निकला। इस संबंध में थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उस हिसा...