आगरा, मई 12 -- दुराचार प्रयास, मारपीट समेत अन्य में सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होगा। ग्राम न्यायालय फतेहाबाद ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष डौकी को दिए हैं। वादी ने अधिवक्ता समीर चौधरी के माध्यम से ग्राम न्यायालय फतेहाबाद में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसका खेत विपक्षियों के खेत से लगा हुआ है। वहीं वादी कंडे थापती है। 25 मार्च की सुबह वह खेत पर विपक्षियों ने उसको पीछे से दबोच उसके कपड़े फाड़ दुराचार का प्रयास किया। शोर सुनकर आए उसके पति को भी विपक्षियों ने पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...