बरेली, नवम्बर 23 -- नवाबगंज। 11 साल की दुष्कर्म पीड़िता से जन्मी बच्ची का आरोपी से डीएनए मैच हो गया है। इसकी रिपोर्ट पुलिस के पास आ गयी है। अब पुलिस डीएनए रिपोर्ट को विवेचना में शामिल करेगी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 11 वर्षीय किशोरी को 11 माह पूर्व राशिद बेल देने के बहाने अपने घर ले गया था। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आठ माह तक शोषण करता रहा। चार सितंबर पेट में दर्द होने पर उसका भाई ने कस्बे में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया। जहां अल्ट्रासाउंड जांच में छह माह के गर्भवती होने की पता चला। इसी बीच हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस न...