आगरा, दिसम्बर 6 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुए दुराचार के मामले में वांछित चले आ रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया है। इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र ने बताया कि गत 21 अक्तूबर को कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुराचार के मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सटीक जानकारी पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने वांछित आरोपी हरिविलास पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी चन्दवा सोरों को शुक्रवार की देर शाम नगरिया तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...