आगरा, अप्रैल 17 -- सोरों कोतवाली में दर्ज नाबालिग से दुराचार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने गत दिवस एक पीड़ित की तहरीर पर नाबालिग से दुराचार के मामले में नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी विवेक निवासी किरामई को बरकुला जाने वाले मार्ग से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...