सुल्तानपुर, अगस्त 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता। हलियापुर के पूर्व थानाध्यक्ष नीशू तोमर पर महिला आरक्षी से दुराचार करने के केस में सुनवाई लम्बित हो गई है। पीड़िता के वकील संतोष पांडेय ने बताया कि आरोपी पूर्व थानाध्यक्ष ने खुद को मुकदमे से मुक्त करने की अर्जी दी है। अम्बेडकरनगर में तैनात पीड़िता के कोर्ट में हाजिर नहीं होने से गुरुवार को याचिका को चुनौती नहीं दी जा सकी। न्यायाधीश जलाल मोहम्मद अकबर ने 20 अगस्त को अगली सुनवाई नियत की है। साल 2021 में हलियापुर थाने में तैनात रही एक महिला आरक्षी ने वहीं के तत्कालीन थानाध्यक्ष नीशू तोमर पर उत्पीड़न, अश्लील वीडियो बनाने, धमकी देकर कई बार दुराचार करने, मारपीट, धन हड़पने और गबन के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। हाईकोर्ट तक मुकदमे को चुनौती देने के कारण कार्रवाई में विलम्ब होता रहा।

हिंदी हिन्दुस्ता...