सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर,संवाददाता। शहर कोतवाली के एक मदरसे में पढ़ने वाली कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में मेडिकल टेस्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। उधर पीड़िता ने पुलिस को बयान में दुष्कर्म की बात से इंकार करते हुए सिर्फ छेड़छाड़ के बयान दर्ज कराये हैं। पुलिस ने आरोपी मदरसा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले को शहर कोतवाली के दुर्गापुरवा स्थित मदरसा रिजवीया गुलशने फातिमा के छात्रवास में रहकर तालीम ले रही लखीमपुर जिले की कक्षा तीन की नाबालिग छात्रा ने परिजन को सूचना देकर स्वयं के साथ चार नवंबर को मदरसा प्रबंधक द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी देते हुए कहा था कि सभी बच्चे दूसरी मंजिल पर पढ़ाई कर रहे थे मदरसा प्रबंधक ने उसको बहाने से नीचे रोक लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान...