सीतापुर, मई 20 -- सिधौली, संवाददाता। शौच के लिए गयी महिला के साथ दुराचार की कोशिश के मामले में सात महीने बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। सिधौली कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक महिला ने कोर्ट को तहरीर देते हुते बताया कि 15 अक्टूबर 2024 की शाम गांव के बाहर अपनी बहू के साथ शौच गयी थी। वह जब शौच से उठी तो मेवा लाल आकर प्रार्थिनी के साथ दुराचार करने की कोशिश की। प्रार्थिनी चिल्लायी तो बहू दौड़ कर आई तब मेवा लाल जान से मार देने की धमकी देता हुआ चाकू लहराता हुआ मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घर आकर सारी घटना अपने पति व देवर को बतायी तो देवर मेवा लाल के घर शिकायत करने गया तो उनके लडके पवन लाठी लेकर मारने दौडा तथा जान से मार देने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद...