सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। चांदा थाना क्षेत्र की एक दलित किशोरी से दुराचार और हत्या के आरोपों में ईशीपुर निवासी दीपचन्द्र समेत पांच पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश एससी- एसटी की विशेष जज संध्या चौधरी ने दिया है। याचिका के मुताबिक दीपचंद्र ने पीड़िता का अपहरण कर दुराचार किया। बाद में उसे पत्नी की तरह रखने को तैयार हुआ थ। बीती 25 मई को किशोरी के माता पिता पुत्री से मिलने आरोपी के घर गए तो दीपचन्द्र, काजल, इन्द्रावत, प्रदीप चन्द्र एवं दो अज्ञात लोगों ने मिलकर गाली गलौज की और धमकी दी कि जिस तरह पुत्री की हत्या कर लाश गायब कर दिया है, वहीं सबका हश्र कर देंगे। फिलहाल अभी तक पीड़ता का शव बरामद नहीं हुआ है। कोर्ट ने चांदा थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...