सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- सुलतानपुर। तलाकशुदा पत्नी की पिटाई, दुराचार और लूट के आरोप में पूर्व पति और उसके भाई पर न्यायिक मजिस्ट्रेट मयूरेश श्रीवास्तव ने कुड़वार थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोपी थाना कोतवाली नगर के पल्टू का पुरवा आदर्श नगर के निवासी हैं। आरोपी तुफैल पर पूर्व पत्नी से दुष्कर्म कर पिटाई करने का आरोप है जबकि उसके भाई सोहिल पर घर में तोड़फोड़ करने, लाकेट छीनने और गाली गलौज कर हत्या की धमकी देने का आरोप है। कुड़वार थाना क्षेत्र में बीते छह अप्रैल को हुई कथित घटना के दिन महिला के घर वाले रिश्तेदारी में शादी में गए थे। शिकायत पर मुकदमा दर्ज नही होने पर पीड़िता ने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराने की याचिका दाखिल की। कोर्ट ने कुड़वार थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर तीन दिन में रिपोर्ट दाखिल करने का ...