मथुरा, नवम्बर 12 -- सर्वजातीय संघर्ष समिति ने बुधवार को मगोर्रा क्षेत्र की 11 वर्षीय मासूम बिटिया के दुराचारियों की गिरफ्तारी को लेकर जुलूस निकाला। उन्होंने कलक्ट्रेट पर नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बसपा के गोवर्धन विधानसभा प्रभारी शेर सिंह पिप्पल, पीएस विमल, बबलू पिप्पल, विमल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए। उन्होंने भाजपा की योगी सरकार पर अपराधी एवं जातिवादियों को संरक्षित करने का आरोप लगाया, वहीं प्रदर्शन में लोगों ने सामूहिक रूप से दोषी लोगों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं आसपास में दहशतगर्दी के माहौल को समाप्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने साफ शब्दों में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 48 ...