गिरडीह, नवम्बर 18 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन में दुराईटांड़ रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क की पटरी पर मानव शरीर के अंगों को छितराए हुए चरवाहों ने देखा। बात क्षेत्र में जंगल की आग की तरफ फैल गई और लोग जुटने लगे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर आई और एक किलोमीटर की दूरी में फैले मृतक के अंगों को चुनवाना शुरू किया। हीरोडीह थाना के अवर निरीक्षक धनजीव कुमार सिंह तथा रेल कांस्टेबल संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की पहचान हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडाटांड़ के तीतू रविदास 60 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के पुत्र मोहन रविदास तथा पत्नी महादेवी ने बताया कि कपड़े तथा पैर के निशान से उनकी पहचान हो सकी है। परिजनों ने रोते हुए बताया कि तीतू पिछले कई माह से बीमार ...