नोएडा, सितम्बर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए दादरी क्षेत्र के दुरयाई गांव में 33/11 केवीए और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव में नया 33/11 केवीए का बिजली उपकेंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए मेरठ मुख्यालय स्तर से पीवीवीएनएल की एमडी ने बैठक के बाद स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही फंड भी जारी कर दिया गया है। इससे जिले के दोनों क्षेत्रों में आगामी गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। आागमी गर्मियों तक दोनों उपकेंद्रों को बनाकर शुरू करने का विद्युत निगम ने लक्ष्य भी रखा है। मेरठ मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार पश्चिमांचल में सात नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाने हैं। इसमें दो उपकेंद्र गौतम बुद्ध नगर में बनाए जाएंगे। इसमें दादरी के दुरयाई और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में नए बिजली उपकेंद्र बनाए जा...