हल्द्वानी, दिसम्बर 10 -- लालकुआं, संवाददाता। हल्दूचौड़ क्षेत्र में मंगलवार रात हाथी ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया। रात करीब एक बजे एक नर हाथी दुम्का बंगर बच्चीधर्मा गांव में घुस आया और खेतों में खड़ी फसलों को तहस-नहस कर दिया। हाथी ने गिरीश चन्द्र जोशी के घर की सुरक्षा दीवार और मुख्य गेट को भी तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया। हाथी ने गणेश जोशी, बंसती देवी, रमेश फुलारा समेत आधा दर्जन किसानों की फसलों को रौंद डाला। गिरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि देर रात हाथी ने खेत व घर दोनों जगह भारी नुकसान पहुंचाया। अब रातें रोज डर के साए में बीत रही है। कनिष्ठ उप प्रमुख कमल भंडारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। उन्होंने किसानों को मुआवजा दिलाने और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए त्वरित विभागीय कार्रवाई की जरू...