हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- क्षेत्रवासियों-जनप्रतिनिधियों ने मृतक दंपति के आवास पर पहुंचकर शोक जताया लालकुआं, संवाददाता। हल्दूचौड़ में अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले दुम्का दंपति की मौत के मामले में पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। गुरुवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों और व्यापारियों ने मृतक दंपति के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कई जनप्रतिनिधियों ने भी परिवार से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया। गौरतलब है कि मुख्य बाजार स्थित भवन के ग्राउंड फ्लोर में व्यापारी 72 वर्षीय रमेश दुम्का और उनकी पत्नी 55 वर्षीय कमला दुम्का के शव बुधवार सुबह अलग-अलग गोदामों में पंखे के कुंडे से लटके मिले थे। दंपति के परिचितों के अनुसार वे कुछ समय से सूदखोरी और आर्थिक देनदारी के तनाव से जूझ रहे थे, जिससे ...