दुमका, अगस्त 20 -- रानेश्वर । दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के रानेश्वर इलाके में इन दिनों अवैध पासिंग गिरोह सक्रिय हो गया है। और पत्थर लोड ट्रकों से अवैध वसूली बदस्तूर जारी है। शाम होते ही रानेश्वर बाजार से सिउड़ी रोड के आमजोड़ा पुल पर पासिंग गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जा रहा है। और वाहनों से अवैध वसूली की सिलसिला प्रारंभ ही जाता है। जो रात भर जारी रहता है। इस अवैध धंधा पर अंकुश लगाने को लेकर भाजपा प्रखंड इकाई तीब्र विरोध प्रकट किया है। साथ ही अवैध धंधा पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सीओ शंदा नुसरत को आवेदन सौंपा गया है। आवेदन के आलोक में कहा गया है। सैकड़ो की संख्या में क्षमता से अधिक लोड गिट्टी एवं पत्थर लोड वाहनों को मयूराक्षी नदी में बना आम जोड़ा पुल से पार किया जा रहा है। लिहाजा पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है। साथ ही सरकार की करोड़ों रुपए राजस्व की नुकस...