दुमका, जून 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर दूसरे दिन शनिवार को भी दुमका शहर के बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुमका के पुलिस अधिकारियों के अलावे डीटीओ जेपी करमाली व नगर परिषद के पदाधिकारी भी शामिल थे। बुलडोजर चलाकर दुमका शहर के टीन बाजार से लेकर विवेकानंद चौक तक अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण कर रोड में दुकान सजाने वालों के दुकानों को जबरन हटाया गया और चेतावनी दी गई कि दोवारा सरकारी जमीन पर दुकान लगाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कई दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही अपनी दुकानों को समेट लिया था। कई गुमटी व दुकानों के बाहर लगे शेड को उखाड़कर नगर परिषद के कर्मी ट्रैक्टर में लोड कर अपने साथ लेकर चले गए। कई दुकानरारों पर नगर परिषद ने जुर्माना भी लग...