दुमका, जून 21 -- दुमका। जिला प्रशासन के आदेश पर नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को शहर के वीर कुंवर सिंह चौक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। चौक में सब्जी बेचने वालों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अब चौक के पास एक भी दुकानें नहीं लगेगी। नगर परिषद ने पिछले शुक्रवार को शहर में अभियान चलाकर कई रास्तों को खाली कराया। खाली कराने के साथ ही दोवारा शहर के सभी जगहों पर दुकाने सज जा रही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वीर कुंवर सिंह चौक के चारों ओर दूर दराज गांव के ग्रामीण सब्जी बेचने के लिए आते हैं। इन लोगों की वजह से हर समय यह चौक में जाम लगा रहता है। कई बार चेतावनी देने के बाद भी इन दुकानदार के अलावे अस्थायी रूप से दुकानदारों को हटाने के लिए नगर परिषद की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ चौक पहुंची। जेसीबी की मदद...