दुमका, दिसम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के एक बड़े व्यवसायी नवीन पटवारी के आवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने करीब 10 घंटे तक छापेमारी की। मंगलवार की शाम के करीब 5.30 बजे एसीबी की टीम जांच पूरी कर वापस लौट गई। 6 सदस्यीय जांच टीम में रांची एवं दुमका एसीबी के पदाधिकारी शामिल थे। छापेमारी टीम में शामिल किसी भी अधिकारियों ने दुमका में छापेमारी से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्र बताते हैं कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे से ही जुड़े मामले में एसीबी की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान टीम को कई दस्तावेज भी हाथ लगा है। हालांकि जब तक इसकी अधाधिकारिक पुष्टी नहीं हो जाती है अधिकारियों के हाथ किस तरह के दस्तावेज हाथ लगा है यह नहीं कहा जा सकता है। बताते चलें कि व्यवसायी नवीन ...