दुमका, सितम्बर 28 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में पिछले पांच दिनों से जारी जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के आखिरी दिन दुमका के आउटडोर स्टेडियम तथा कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में 14 एवं 17 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता के अलावा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुश्ती एवं तैराकी टीम का भी चयन किया गया। 14 वर्ष से कम उम्र के फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में दुमका ने गोपीकंदर को 02-00 से परास्त कर किताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं बालिका वर्ग में मसलिया ने काठीकुंड को 01-00 से परास्त कर खिताब अपने नाम किया। 17 वर्ष से कम उम्र के बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दुमका ने टाइब्रेकर में रामगढ़ को 04-02 से हराकर फाइनल जीत लिया। विजेताओं को झारखं...