दुमका, जुलाई 20 -- दुमका। दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन जारी है। प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार को आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन के समीप ही धरना-प्रदर्शन करते हुए संबंधित बीजीआर कंपनी और प्रशासन से अविलंब यहां से कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। पूर्व में रेलवे स्टेशन परिसर में ही आंदोलनकारियों ने दो वर्षों तक धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन भ्रष्टाचार को उजागर करते ही आंदोलनकारियों पर मामला दर्ज कर रेलवे प्रशासन ने कड़ाई की। बावजूद आंदोलन रूकने के बजाय और तेज हो गया। अब यह आंदोलन और भी तेज होगा जिसकी गुंज जल्द ही केंद्र तक जाने वाली है ऐसा आंदोलनकारियों के वक्तव्य से लग रहा है। इस संबंध में आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल के साथ एसकेएमयू के सीने...