दुमका, दिसम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका रेलवे स्टेशन के समीप हावड़ा डिवीजन में ट्रैक के मेंटेनेंस का काम चालू है। गुरुवार की रात में ट्रैक के मेंटेनेंस का काम किया जा रहा था। इसी बीच मेंटेनेंस में लगी मशीन अचानक खराब हो गई। उक्त मशीन को मरम्मत करने में रेलवे के कर्मियों के कड़ाके की ठंड में पसीने छुट गए। करीब 6 घंटे के बाद मशीन को दुरुस्त किया गया है। मशीन को ठीक करने के लिए रामपुरहाट एवं जसीडीह से अतिरिक्त मशीन व टेक्नीशियनों की टीम को बुलाया गया था। ट्रैक मेंटेनेंस में लगी मशीन करीब 3 बजे सुबह खराब हुई थी, जो सुबह के करीब 8 बजे मरम्मत हो पाई। ट्रैक मेंटेनेंस मशीन के खराब होने से कई ट्रेने विलंब से खुली और दुमका स्टेशन भी कई ट्रेनें विलंब से पहुंची। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सबसे अधिक परेशानी देवघर-हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रे...