दुमका, मई 18 -- दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर 31 सप्ताह से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी रविवार को केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर अपनी भढ़ास निकाला। गौरतलब है कि जब से सारे नियम कानून को तक पर रखते हुए रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग यार्ड बनाया गया है तभी से यहां इसका विरोध किया जा रहा है। भारत में शायद ही ऐसा कोई रेलवे स्टेशन होगा जहां इतनी गंदगी होगी। हजारों ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर रहस्यमई चुप्पी साधना आम लोगों के गले नहीं उतर रहा है। आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने कहा कि अब तो लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जहां स्वस्थ भारत का अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जा...