दुमका, जून 8 -- दुमका। कोयला डस्ट से परेशान आस पास के रहने वाले ग्रामीण विगत कई वर्षों से लगातार धरना-प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं बावजूद राज्य और केंद्र की सरकार इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए है। रविवार को भी रविशंकर मंडल के नेतृत्व में दर्जनों लोग रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला रैक नहीं हटाया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारी अब राज्य, केंद्र सरकार , बीजीआर कंपनी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष जताते हुए कहा कि अब आंदोलन उग्र होगा। आंदोलनकारियों ने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन के आस पास दर्जनों शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे नौजवान और महिलाओं पर गंभीर प्रभाव तो पड़ ही रहा है यहां रहने वाले लोगों का तो जीना मुश्किल हो गया है।...