दुमका, जून 16 -- दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग यार्ड के विरोध में मुहल्लेवासियों ने रविवार को रवि शंकर मंडल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को बनाने में सभी नियम कानून को ताक पर रख कर यहां यार्ड बना दिया गया। धरना-प्रदर्शन में प्रत्येक रविवार को शामिल होने वाली मंजू गुप्ता भी कोयला डस्ट के गिरफ्त में आने से बीमार पड़ गई है। कोयला डस्ट विकराल रूप धारण कर लिया है जिसके कारण हजारों लोगों का जीवन खतरे में है। मौके पर रवि शंकर मंडल, अमिता रक्षित, संजय मंडल, विष्णु यादव, अभय गुप्ता, गोवर्धन मंडल, मनोज पंडित, एन एन पंडित, लालटू दे, अमन सिंह, शत्रुघन पंडित, छोटन शर्मा, डिस्को मंडल, चंदन तिवारी, लक्ष्मण सिंह मेलर, सिंधु यादव, सुनील कापड़ी, विमल मरांडी,जिमी यादव के साथ दर्जनो...