दुमका, अगस्त 4 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना रविवार को शाम के करीब 7 बजे हुई। ट्रेन जब गोड्डा से दुमका रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 में लगी और अपने निर्धारित समय पर रांची के लिए जैसे ही खुलकर आगे बढ़ी कि एक युवक दौड़ते हुए दो नम्बर प्लेटफार्म से नीचे उतरकर ट्रेन को पकड़ने का प्रयास किया। ट्रेन की रफ्तार बढ़ गयी थी,जिस कारण वह असंतुलित होकर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है। स्टेशन में तैनात आरपीएफ जवान ने नगर थाना की पुलिस को सूचित कर दिया है। नगर थाना की पुलिस काफी देर तक घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी। आरपीएफ जवान नगर थाना की पुलिस की प्रतिक्षा में खड़े थे। स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि ट्र...