दुमका, जून 7 -- दुमका। दुमका शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा बकरीद मनाया गया। दुमका जिला के सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामुहिक रूप से नमाज अदा की। सुबह 6 बजे से ही मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचने लगे थे। मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करने पहंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों को मौलानाओं के द्वारा नमाज अदा कराया गया। नमाज अदा किए जाने के बाद मौके पर ही एक-दूसरे के साथ गले मिलकर लोगों ने बकरीद की बधाई दी। खासकर बकरीद को लेकर बच्चो में काफी उत्साह दिखा। नमाज अदा करने मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। बच्चों ने भी एक दूसरे के साथ गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। दुधानी स्थित ईदगाह दुधानी ...