दुमका, सितम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ समाहरणालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-01 एवं 02 के साथ समाहरणालय परिसर में श्रमदान किया गया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 01 अक्तूबर 2025 तक जिलेभर में संचालित होगा। अभियान के क्रम में 25 सितंबर 2025 को एक दिन, एक घंटा, एक साथ विशेष राष्ट्रव्यापी स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा 02 अक्तूबर 2025 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अभियान के दौरान सभी विभागों-पंचायती राज, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, नगर विकास एवं आवास, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग-की सक्र...