दुमका, जून 13 -- दुमका। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कई होटलों में छापेमारी कर लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर के दो होटलों से छापेमारी के दौरान संदिग्ध अवस्था में 6 युवती के साथ तीन युवक को छापेमारी टीम ने बरामद किया है। सभी को नगर थाना में रखा गया है। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी करने गई टीम ने नगर पालिका चौक के समीप स्थित मत्स्यगंधा गेस्ट हाउस के संचालक रोहित को भी हिरासत में लिया है। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से एसडीपीओ विजय कुमार, अंचलाधिकारी अमर मंडल, नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी की उपराधानी दुमका शहर के कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसी सूचना पर गुरुवार की ...