दुमका, दिसम्बर 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा आयोजित 2026 की बोर्ड परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया। मैट्रिक की परीक्षाएं जहां तीन फरवरी से 17 फरवरी तक चलेंगी, वहीं इंटर की परीक्षाएं तीन फरवरी से 23 फरवरी तक ली जाएंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से एक बजे तक होंगी। वहीं इंटर की परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक चलेंगी। जैक के दुमका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) डॉ अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी गई है। दुमका जिला में मैट्रिक परीक्षा के के लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें मैट्रिक में 14683 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वही दुमका जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, ज...