दुमका, सितम्बर 23 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका में दोपहर में मूसलाधार बारिश होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह से धूप खिली थी। दोपहर के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण नगर परिषद की पोल खुल गई। शहर के नालों का पानी रोड में बहने लगा। शहर के नालों में कूड़ा-कचरा लबालब भरे हुए है। नगर परिषद की ओर से केवल खानापूर्ति पूरी कर नालों की साफ-सफाई कर दी जाती है। मूसलाधार बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत भी मिल गई। एक घंटे की बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो गया। बारिश के साथ ही शहर में पानी की नहीं हुई आपूर्ति,लोग परेशान दुमका। प्रतिनिधि मूसलाधार बारिश के कारण दुमका का शहरी पेयजलापूर्ति योजना ठप हो गई है। शाम में पानी की आपूर्ति नहीं हुई। सुबह में भी पानी की आपूर्ति नहीं...