दुमका, जून 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में बकरीद (ईद-उल-अज़हा) का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के जामा मस्जिद और दुधनी स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी। इस पर्व में अल्लाह की राह में पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी को याद किया गया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। दुमका के प्रशासन और शांति समिति ने शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और नमाज के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार था। बकरीद के अवसर पर दुमका के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर त्योहार का आनंद लिया और अल्लाह की इबादत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...