दुमका, सितम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर में सांस्कृतिक धरोहर को नया आयाम देने के उद्देश्य से दुमका गौरव एवं आकर्षक दुमका द्वारा 27 सितम्बर को महादेव पैलेस में गुजराती थीम पर आधारित डांडिया सीजन 2 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत महा भवानी आरती से होगी, जिसे अमृतसर से आए पंडित जी संपन्न कराएंगे। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय और पारंपरिक रंगों से सराबोर रहेगा। गरबा और डांडिया की धुनों पर वी डीजे दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे। वहीं राजस्थान की प्रोफेशनल डांडिया टीम अपनी शानदार प्रस्तुतियां देगी। आयोजन में ओपन डांडिया राउंड भी शामिल होगा, जहां दर्शक सीधे भाग ले सकेंगे। स्टार नाइट परफॉर्मेंस में भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज, विनय पांडे और पॉपुलर सिंगर शिवम सिंह के अलावे अन्य मंच पर धमाल मचाएंगे। कार्यक्रम में लाइव डी...