दुमका, जून 27 -- दुमका। भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा दुमका में पहली बार शुक्रवार को इस्कॉन कमेटी की ओर से गिलनपाड़ा स्थित राधा माधव मंदिर से निकाली गई। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा की प्रतिमाएं भव्य रथ पर विराजमान थीं। रथ यात्रा स्वामी सत्यवाक गुरुदास के नेतृत्व में रथ यात्रा शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पोखरा चौक तक पहुंची। रथ यात्रा के दौरान हरिनाम संकीर्तन, झांकियां और भक्तों की टोली के साथ भगवान का स्वागत किया गया। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे और भक्तों ने रथ के आगे झाड़ू से बुहारने की रस्म भी अदा की। इस दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...