दुमका, नवम्बर 1 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में गुरुवार की देर रात नाश्ता दुकान के व्यवसायी लखन मंडल (40) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। व्यवसायी अपने दुकान के बाहर सोया हुआ था। देर रात में अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घात उतार दिया। शुक्रवार की सुबह घरवालों ने खाट पर शव देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई। आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लखन मंडल घर से कुछ दूर नाश्ता का दुकान चलाता था। नाश्ते की दुकान के अलावे साइकिल पंक्चर बनाने का भी काम किया करता था। गुरुवार की शाम पड़ोस के चैनपुर गांव के चार लोग उसकी दुकान पर शराब पीने आए थे। इन लोगों से लखन की दुश्मनी चल रही थी। चा...