दुमका, अक्टूबर 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। सुख और समृद्धि कीदेवी मां लक्खी की पूजा सोमवार को यहां श्रद्धा के साथ मनाई जा रही हैं। दुर्गा पूजा के विजयादशमी तिथि के पांचवें दिन शरद पूर्णिमा को संध्या समय मां लक्खी की पूजा की जाती हैं। दुमका शहर के दुर्गास्थान, धर्मस्थान, राधा माधव मंदिर, कुमारपाड़ा, बाबूपाड़ा, गांधी नगर सहित अन्य मंदिरों व पूजा पंडालों में मां लक्खी की पूजा की जा रही हैं। ग्रामीण इलाकों में भी मां लक्खी की पूजा भक्ति भाव के साथ की जा रही हैं। श्रद्धालु सुबह से ही मां लक्खी की पूजा की तैयारी में देखा गया। मां लक्खी धन की देवी कहलाती हैं। इनकी पूजा गोधूली वेला में प्रारंभ होती हैं जो देर रात तक चलती हैं। बंगाली समुदाय में यह पूजा विशेष अनुष्ठान के साथ की जाती हैं। इस पूजा में महिला व्रती रात में दीपक जलाकर धन, दौलत एवं परिवार के म...