दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शीर्षस्थ व्यक्तित्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर संस्कार भारती दुमका इकाई के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन झारखंड कला केन्द्र में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। उपस्थित अतिथियों, संस्कार भारती के पदाधिकारियों, कलाकारों एवं केंद्र के छात्र-छात्राओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके महान व्यक्तित्व एवं राष्ट्र-निर्माण में दिए गए योगदान का स्मरण किया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अटल का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सांस्कृतिक चेतना और मानवीय मूल्यों का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो आज भी समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है तथा युवाओं के लिए प...