दुमका, अक्टूबर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेहराबांक गांव के पास रविवार की सुबह ट्रक और मिनी ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मिनी ट्रक के चालक 28 वर्षीय विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक का चालक सारठ निवासी शमशेर खां और मिनी ट्रक में सवार पांच मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों का दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। मरने वाला विक्रम सिंह सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चैनपुर का रहने वाला था और वह देवघर में रहकर ट्रक चलाता था। बताया जाता है कि विक्रम देवघर से ट्रक में छड़ लादकर दुमका के लिए निकला था। उसे छड़ शिकारीपाड़ा के पत्ताबाड़ी में उतरना था। इसके लिए उसने दुधानी में कुरुवा गांव के छोटू तूरी, विनोद तूरी, गणेश तूरी, जिया मिर्धा और ...